
खैरागढ़। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जिला पुलिस सीजी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक जिलेभर में आयोजित किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 04 जनवरी 2026 को जिला पुलिस सीजी द्वारा हाट बाजार चौक-चौराहों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा बैनर और पोस्टर का वितरण एवं चस्पा कर लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
जिला पुलिस सीजी द्वारा यह जागरूकता अभियान पूरे माह जोर-शोर से जारी रहेगा। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर, जनसंवाद और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के प्रति सजग हो सकें।









































