बास, बल्ली उखाडे़


राजनांदगांव । शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस देने व हटाने निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा द्वारा गठित दस्ता निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर समझाईस देकर हटाने की कार्यवाही कर रही है। अतिक्रमण दस्ता आज कमला कालेज रोड में कुछ लोगो के द्वारा अतिक्रमण करने तैयारी के तहत रखे 5 ठेला को हटाया, वही लगे बास बल्ली को उखाडने की कार्यवाही किए।
शहर के चौक चौराहा एवं रोड में अतिक्रमण कर अनाधिकृत रूप से पसरा एवं ठेला खोमचा लगाकर व्यवसाय किया जाता है, जिससे यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखकर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने निगम के भवन अधिकारी एवं अतिक्रमण दस्ता को अनाधिकृत पसरा हटाने तथा ठेला खोमचा वालों को व्यवस्थित लगाने समझाईस देने के निर्देश दिये।
हाल के दिनों में गौरव पथ एवं अन्य स्थल पर नये अतिक्रमण की शिकायत नगर निगम में लगातार प्राप्त हो रही है, शिकायत के आधार पर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने समझाईस दे रही है। समझाईस उपरांत नही हटाने पर निगम के द्वारा हटाने की कार्यवाही की जावेगी।
इसी तारतम्य में निगम का दस्ता निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही की कडी में कमला कालेज रोड में अतिक्रमण कर ठेला रखकर एवं बास बल्ली लगा अस्थाई दुकान लगाने की तैयारी की जानकारी लोने पर आज उप अभियंता श्री अनुप पाण्डे, श्री तिलक राज ध्रुव, समयपाल श्री चिराग मेश्राम,उद्यान सह.प्रभारी श्री दिलीप गिरी एवं प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा टीम के साथ उक्त क्षेत्र से 5 बंद ठेला हटाकर बास बल्ली उखाडने की कार्यवाही किए।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अपील करते हुये कहा है कि शहर के चौक चौराहो एवं रोड में पसरा व ठेला खोमचा न लगावे। रोड में पसरा आदि लगाने से यातायात बाधित होने के साथ साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होने कहा कि निगम का अतिक्रमण दस्ता हटाने की कार्यवाही करेगी उससे पूर्व हटा लेवे अन्यथा बिना सूचना हटाकर जुर्माना वसूला जावेगा।









































