राजनांदगांव : भाई को गाली देने की बात पर विवाद 02 फरार आरोपी गिरफ्तार…

थाना सोमनी पुलिस की कार्यवाही।

Advertisements

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग धारदार चाकू व हॉकी स्टिक किया गया जप्त।

राजनांदगांव । प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दुर्ग निवासी शाहरूख, इजू इरानी, मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं मुकेश सभी मेरे ढाबा (हाईवे ढाबा देवादा) में आये और फोन में मेरे भाई को गाली दिये हो कहकर मॉ बहन की अश्लील गाली गलौच कर रहे थे, शाहरूख अपने हाथ मे हांकी स्टीक तथा इजु इरानी अपने हाथ मे चाकू रखा था और गाली गलौच कर ढाबे मे हंगामा कर चाकू एवं हांकी स्टीक लहराते हुए कुछ देर तक ढाबा मे घुमे फिर चले गये।

उक्त चारो लोग मुझे अश्लील मां बहन की गाली गलौज कर जान से मारने कि धमकी देकर हाथ मे हांकी स्टीक और चाकू लहराते हुए मेरे हाइवे ढाबा मे आये थे कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, बाद पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के निर्देशन, श्री मान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपी मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं शाहरूख हुसैन को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था, प्रकरण में फरार आरोपीगण

  1. इस्लाम अलि उर्फ इज्जू ईरानी पिता अख्तर अलि उम्र 34 साल निवासी ईरानी डेरा वार्ड क्रमांक 40 केलाबाड़ी दुर्ग थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग (छ.ग.)
  2. मुकेश नेताम उर्फ भांजा पिता नागराज उर्फ नागराजू नेताम उम्र 20 साल निवासी बुढ़ादेव मंदिर सिविल लाईन वार्ड नं. 43 दुर्ग थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग (छ.ग.)
    उपरोक्त दोनों को गिरफ़्तार कर आरोपीगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग मोपेड, 01 नग धारदार चाकू एव 01 नग हॉकी स्टिक को जप्त किया गया है, आरोपीगणों को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, सउनि राजू मेश्राम, आरक्षक तुषार मरकाम, विनोद महिलांगे, मनोज हरमुख का सराहनीय योगदान रहा है।