
खैरागढ़ | 20 जनवरी 2026 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला पुलिस सी जी (छत्तीसगढ़) द्वारा एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से खैरागढ़ शहर में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।

कार्यक्रम के तहत खैरागढ़ के प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जिला पुलिस के अधिकारियों एवं एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त रूप से लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को समझाया। इस दौरान वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, सीट बेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, दोपहिया वाहनों में तीन सवारी न बैठाने सहित अन्य आवश्यक यातायात नियमों के पालन की अपील की गई।
जागरूकता अभियान के दौरान बैनर व पोस्टर वितरित किए गए तथा कई वाहनों पर इन्हें चस्पा कर संदेश दिया गया। एनसीसी के बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई, जिससे अभियान को विशेष प्रभाव मिला।
जिला पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है।









































