
0 टेड़ेसरा में आयोजित नाई प्रो बैंडमिंटन के समापन में पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

राजनांदगांव।
युवा बैडमिंटन क्लब टेड़ेसरा द्वारा 17 व 18 जनवरी को नाइट प्रो बैंडमिंटन लिंग 2026 खेल का आयोजन किया गया। स्पर्धा में अंचल के प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का समापन 18 जनवरी को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और विजेता टीम को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से वरिष्ठ कांग्रेसी श्री छाबड़ा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं। खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं, खिलाड़ी पूरे जोश व होश के साथ अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। बैंडमिंटन खेल को करियर के रूप में अपनाते हुए बेहतर प्रदर्शन करने और आगे बढ़ने का सशक्त माध्यम है।
इस तरह के आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से 20 टीमों ने भाग लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में कई टीमों ने भाग लिया जिसमें बोरसी साकेत व कौशल की टीम प्रथम व द्वितीय अहिवारा दुर्ग अभिनव व हार्दिक बने। आयोजक समिति की ओर से अभिषेक वर्मा, प्रियांशु सिन्हा, मनीष रंगारी, प्रमोद, भोपू, प्रांशु, प्रेमचंद सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी जनता उपस्थित रहे।









































