अपने स्कूलों में परीक्षा देंगे छात्र, 9वीं-11वीं में नहीं होगा जनरल प्रमोशन…

file photo

छत्तीसगढ़ राज्य बोर्ड के नवमी और ग्यारहवीं के छात्रों को इस वर्ष जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था। लेकिन मौजूदा सत्र में छात्रों को अपने ही स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में जाकर ऑफलाइन परीक्षाएं देनी होंगी। स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा इस संबंध में स्थिति स्पष्ट कर दी गई है, ताकि छात्र पर्याप्त समय पहले परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। इसके साथ ही प्राचार्याें को भी परीक्षा के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

Advertisements

छत्तीसगढ़ राज्य बोर्ड के नवमी और ग्यारहवीं के छात्रों को इस वर्ष जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया था। लेकिन मौजूदा सत्र में छात्रों को अपने ही स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में जाकर ऑफलाइन परीक्षाएं देनी होंगी।

स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा इस संबंध में स्थिति स्पष्ट कर दी गई है, ताकि छात्र पर्याप्त समय पहले परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। इसके साथ ही प्राचार्याें को भी परीक्षा के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वहीं पहली से आठवीं कक्षा के संदर्भ में अब तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं। फिलहाल इन कक्षाओं के छात्रों का असेसमेंट के आधार पर मूल्यांकन किया जा रहा है। दसवीं में जो छात्र पूरक परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें 11वीं कक्षा में दाखिला देकर उन्हें भी परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।

source- haribhoomi.com