राजनांदगांव । कांग्रेस सरकार की ढाई साल की एक और बड़ी उपलब्धि हवा में बिजली का छूमंतर होना भी है।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने राजनांदगांव जिले में थोड़ी सी हवा चलने या बारिश होने पर घण्टो लाइट बन्द होने पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे ही हवा चली,राजनांदगांव जिले में घण्टो के लिए बिजली छूमन्तर हो जाती है ,और आम नागरिक घण्टो बिजली के बगैर भरी गर्मी में हलाकान होते बैठे रहते हैं, यह छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की एक बड़ी नकारात्मक उपलब्धि है।
यादव ने कहा कि डॉ रमन सिंह की 15 साल छत्तीसगढ़ में सरकार थी तब भी हवा चलती थी,मौसम खराब होता था,बारिश होती थी, किन्तु इतने देर तक लाइट कभी बन्द नही होती थी।
बंटवारे में जब छत्तीसगढ़ राज्य बना था तब छत्तीसगढ़ में बिजली का फैलाव और विकास उतना।नही था जितना डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में बिजली का विकास और बेहतरीन संचालन हुआ उनके कुशल प्रशासन का ही परिणाम रहा कि छत्तीसगढ़ बिजली का सरप्लस राज्य भी बन गया,साथ ही जनता को बिजली दिल्ली,यूपी, कर्नाटक,तमिलनाडु, बंगाल,हरियाणा,पंजाब की तुलना में आधे दर पर चौबीस घण्टे अनवरत एवम निर्बाध बिजली मिली,राज्य की जनता कभी भी बिजली के लिए इतना हलाकान नही हुई जितनी आज हो रही है।
यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने बिजली बिल हॉफ करने का वायदा तो किया किन्तु बिजली हाफ करने के अपने अदृश्य वायदे को भी निभाया है,नतीजा जनता त्रस्त और परेशान है ,10 मिनट की हवा 5 घण्टे की बिजली को गोल कर देती है,यह रोजमर्रा का नियम बन गया है।
यादव के अनुसार सरकार ना तो नए सब स्टेशन खोल रही है और ना ही पावर सेक्टर में कुछ नया निवेश कर रही है ,इस कारण पावर सेक्टर में आधारभूत संरचना की कमी आ गई है,इसको दुरुस्त करने के लिए सरकार के पास पैसे ही नही है,करेगी भी कंहा से,सारा पैसा तो क्रिकेट मैच कराने में,आसाम,बंगाल,केरल के चुनाव में छत्तीसगढ़ से जा रहा है ।
यादव ने कहा कि हवा चली और बिजली गई तो जनता बिजली विभासग में फोन कर करके त्रस्त हो जाती है,किन्तु कोई फोन ही नही उठाता है,कोई जवाब देने वाला जिम्मेदार अधिकारी ही नही होता है,हाँ गांव देहात में हजारों हजार का बिल आता है,और जब किसान उसको सुधरवाने जाता है ,तो बिजली का बिल तो सुधरता नही है ,बिजली जरूर काट दी जाती है,ऐसे सैकड़ों उदाहरण है।
यादव ने कहा जो बिजली डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में वरदान थी वही भूपेश सरकार में जनता के लिए अभिशाप बन गई है,छत्तीसगढ़ का सरप्लस बिजली अब छत्तीसगढ़ का सरदर्द बिजली बन गया है।
श्री यादव ने कहा कि यदि बिजली विभाग के द्वारा जनता को इस तरह निरन्तर परेशान किया जाता रहेगा और घण्टो बिजली विहीन रखा जाएगा तो विधुत मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा और बिजली विभाग का घेराव भी किया जाएगा।