रायपुर : राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति की बैठक सम्पन्न…

रायपुर 10 जून 2021प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि आबंटन संबंधित प्राप्त विभिन्न आवेदनों पर विस्तृत चर्चा की गयी और आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर भूमि आबंटन करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सलील श्रीवास्तव, वित्त विभाग के उप सचिव सौमिल रंजन चौबे सहित अंतर्विभागीय समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisements