राजनांदगांव शराबी पति ने घर में वाद-विवाद करते हुए अपनी पत्नी पर केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया था जिसे गंभीर अवस्था में उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 30 जून की रात्रि लगभग 10:00 बजे ग्राम पिंनकापार निवासी आरोपी टोमन कंवर ने अपनी पत्नी धनेश्वरी कंवर से विवाद करते हुए उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया था जिससे उसकी पत्नी 85 प्रतिशत जल गई थी। महिला को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया था । जहां उपचार के दौरान 5 जुलाई को धनेश्वरी कंवर की मृत्यु हो गई । पुलिस के अनुसार मृतिका द्वारा दिए गए मरणासन्न कथन एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने 302 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।










































