राजनांदगांव 25 अगस्त। शासन आदेशानुसार सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण हो रहे दुर्घटना को ध्यान में रखते हुये रोका छेका अभियान के माध्यम से पशुपालकों को समझाईस देने एवं डेयरी व्यवसायियों को शहर के बाहर डेयरी का संचालन करने जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज नगर निगम के सभागृह में निगम सीमाक्षेत्र के डेयरी संचालकों की बैठक लेकर मवेशी खुला न छोडने एवं डेयरी व्यवसाय शहर के बाहर करने की अपील की है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बैठक में कहा कि कुछ डेयरी व्यवसायियों द्वारा शहर के अंदर डेयरी का व्यवसाय करते है एवं मवेशी भी शहर में रखते है। जिससे गंदगी फैलने के साथ साथ मवेशियों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुये शासन द्वारा डेयरी व्यवसाय शहर के बाहर करने एवं मवेशियों को बांधकर रखने रोका छेका अभियान के माध्यम से संकल्प पत्र भराने व समझाईस देने निर्देश प्राप्त हुये है, निर्देश के अनुक्रम में एवं जिलाधीश महोदय के निर्देश पर आज डेयरी व्यवसायियों की बैठक बुलाई गयी है।
उन्होने कहा कि शहर के अंदर जितने भी डेयरी संचालित हो रही है, उसे शहर के बाहर संचालित किया जाये। गोकुल नगर में जिन्हें भूमि आबंटित की गयी है वे गोकुल नगर में डेयरी संचालित करे। साथ ही गोकुल नगर में जिनकी भूमि है और वे शहर में डेयरी का व्यवसाय कर रहे है वे शहर का व्यवसाय बंद कर गोकुल नगर में आबंटित भूमि में व्यवसाय करे। इसके अलावा जिनके द्वारा गोकुल नगर में भूमि आबंटन के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर रहे है उसकी भूमि का आबंटन निरस्त कर दिया जायेगा।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि डेयरी व्यवसायी अपने मवेशियांे को बांध कर रखे, खुला न छोडे। रोड में मवेशी विचरण करने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा मवेशियों को पकडकर कांजी हाउस लेजाया जा रहा है और पशु मालिकों से रोका छेका के तहत संकल्प पत्र भी भराया जा रहा है।
कुछ डेयरी व्यवसायियों के द्वारा जगह की कमी की बात रखी गयी, इस संबंध में आयुक्त ने कहा कि इसके लिये सर्वे कराया जा रहा है और जिन लोगोें के द्वारा भूमि लेकर छोड दिया गया है उसे निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जावेगी। बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, गोधन न्याय प्रभारी अधिकारी व कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव सहित निगम का अमला व डेयरी संचालक उपस्थित थे।