राजनांदगांव : मुख्यमंत्री आज लोक निर्माण विभाग के 144 करोड़ 95 लाख 45 हजार रूपए के 31 विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे….


राजनांदगांव – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज लोक निर्माण विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 144 करोड़ 95 लाख 45 हजार रूपए के 31 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें से 119 करोड़ 82 लाख 13 हजार रूपए की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन तथा 25 करोड़ 13 लाख 32 हजार रूपए की लागत से 5 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

Advertisements

भूमिपूजन

डोंगरगांव विधानसभा अंतर्गत 12 करोड़ 63 लाख 16 हजार रूपए की लागत से बागद्वार – बेलरगोंदी – पण्डरीपथरा – सीताकसा मार्ग लंबाई 8.10 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित, खुज्जी विधानसभा अंतर्गत 4 करोड़ 57 लाख 23 हजार रूपए की लागत से भोलापुर से घुपसाल मार्ग लंबाई 4 किलोमीटर का निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित, राजनांदगांव विधानसभा अंतर्गत 1 करोड़ 98 लाख 3 हजार रूपए की लागत से सुन्दरा भाठापारा मार्ग से अचानकपुर पहुंच मार्ग लंबाई 1.70 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, मोहला मानपुर विधानसभा अंतर्गत 2 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत से पाउरखेड़ा से रेंगाकठेरा मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, 5 करोड़ 64 लाख 85 हजार रूपए की लागत से अड़मागोंदी से कोड़ेकसा मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, 2 करोड़ 72 लाख 81 हजार रूपए की लागत से मानपुर में कन्या छात्रावास भवन का निर्माण, 2 करोड़ 72 लाख 81 हजार रूपए की लागत से मानपुर में बालक छात्रावास भवन का निर्माण, खैरागढ़-डोंगरगढ़ विधानसभा अंतर्गत 6 करोड़ 13 लाख 47 हजार रूपए की लागत से खैरागढ़ लांजी मार्ग (राज्य मार्ग क्र. 22) के किमी. 1, 2, 3, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 33/10 से 37/4 = 13.40 किलोमीटर का उन्नयन एवं नवीनीकरण,

खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत 3 करोड़ 52 लाख 97 हजार रूपए की लागत से सिंघोरी से घोटवानी शरहद तक मार्ग लंबाई 3.70 किलोमीटर, 2 करोड़ 84 लाख 99 हजार रूपए की लागत से सर्राकांपा से खौड़ा ढाबा तालाब तक सड़क निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित लंबाई 2 किलोमीटर, डोंगरगांव विधानसभा अंतर्गत 2 करोड़ 96 लाख 22 हजार रूपए की लागत से बिच्छीटोंला से धनडोंगरी भौथली मार्ग लंबाई 3.80 किलोमीटर पुल पुलिया सहित, 1 करोड़ 96 लाख 68 हजार रूपए की लागत से दिवानटोला से नवागांव पहुंच मार्ग लंबाई 1.75 किलोमीटर पुल पुलिया सहित, 3 करोड़ 14 लाख 46 हजार रूपए की लागत से पटपर से झंडातलाव मार्ग लंबाई 3.60 किलोमीटर का निर्माण पुल पुलिया सहित, 3 करोड़ 2 लाख 44 हजार रूपए की लागत से पिनकापार से खैरवार मार्ग लंबाई 3.40 किलोमीटर का निर्माण पुल पुलिया सहित, 1 करोड़ 81 लाख 39 हजार रूपए की लागत से कसारी से चण्डी मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर का निर्माण पुल पुलिया सहित, 2 करोड़ 20 लाख 57 हजार रूपए की लागत से अन्यानवागांव से पेन्ड्री मार्ग लंबाई 3.03 किलोमीटर का निर्माण पुल पुलिया सहित, 11 करोड़ 13 लाख 59 हजार रूपए की लागत से लामानीन भाठा से जामरी, हरणसिंघी, राका मार्ग लम्बाई 10.60 किलोमीटर का निर्माण पुल पुलिया सहित तथा 7 करोड़ 78 लाख 88 हजार रूपए की लागत से चिरचारी पीटेपानी पीपरखार बुढ़ानछापर मार्ग कुल लंबाई 13.60 किलोमीटर का उन्नयन एवं नवीनीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत 1 करोड़ 5 लाख 80 हजार रूपए की लागत से शासकीय वीरांगना अवन्ती बाई महाविद्यालय छुईखदान में 08 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 53 लाख 71 हजार रूपए की लागत से शासकीय पालीटेक्निक खैरागढ़ संस्था भवन में 06 नग अतिरिक्त क्लासरूम का निर्माण तथा 3 करोड़ 44 लाख 59 हजार रूपए की लागत से शासकीय आईटीआई खैरागढ़ संस्था भवन का निर्माण, मोहला-मानपुर विधानसभा अंतर्गत 11 करोड़ 84 लाख 45 हजार रूपए की लागत से दोड़के – विचारपुर मार्ग में शिवनाथ नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, खुज्जी विधानसभा अंतर्गत 8 करोड़ 45 लाख 7 हजार रूपए की लागत से धनगांव में डुमरघुचा पहुंच मार्ग में शिवनाथ नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, डोंगरगढ़ विधानसभा अंतर्गत 6 करोड़ 2 लाख 82 हजार रूपए की लागत से मोतीपुर – डोंगरगढ़ मार्ग के किलोमीटर 26/6 पर धुसेरा नाला में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, खुज्जी विधानसभा अंतर्गत 5 करोड़ 73 लाख 98 हजार रूपए की लागत से रानीपुर – खडख़ड़ी से आंको पहुंच मार्ग पर खडख़ड़ी नाला में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, डोंगरगढ़ विधानसभा अंतर्गत 3 करोड़ 74 लाख 96 हजार रूपए की लागत से चारभांठा से बिरेझर मार्ग लंबाई 3.40 किलोमीटर का मजबूतीकरण कार्य किया जाएगा।

लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजनांदगांव विधानसभा अंतर्गत 1 करोड़ 33 लाख 95 हजार रूपए की लागत से अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत राजनांदगंाव में फायर स्टेशन व गैरेज का निर्माण (कार्य वर्ष 2018-19), खुज्जी विधानसभा अंतर्गत 1 करोड़ 78 लाख 88 हजार रूपए की लागत से छुरिया में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भवन का निर्माण, खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत 1 करोड़ 71 लाख 42 हजार रूपए की लागत से डुण्डेरा में विश्राम गृह सह 02 नग आई-टाईप आवास गृह का निर्माण तथा 11 करोड़ 84 लाख रूपए की लागत से छुईखदान – कुम्हरवाड़ा – बकरकट्टा मार्ग के किलोमीटर 18/2, 19/2, 19/4-6, 21/8 पर 05 नग उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, मोहला-मानपुर विधानसभा अंतर्गत 8 करोड़ 45 लाख 7 हजार रूपए की लागत से दनगढ़ नाले पर पुल निर्माण कार्य सही नाम- बिहरीकला से दनगढ़ नाला पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का लोकार्पण करेंगे।