राजनांदगांव: छुईखदान नगर मे शाही सवारी निकाल कर दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया…

राजनांदगांव- जिले के छुईखदान नगर मे शाही सवारी निकाल कर दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर असत्य पर सत्य का जीत का पर्व दशहरा उत्सव नगर के विभिन्न स्थलो मे मनाया गया और नयनाभिराम आतिश बाजी के बीच रावण दहन किया गया।

Advertisements

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी छुईखदान नगर में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर रावण दहन कर मर्यादा पुरुषोत्तम राम को याद किया।. प्रति वर्षअनुसार इस वर्ष भी दो अलग-अलग स्थानों में दशहरा उत्सव का आयोजन कर दशानन का वध किया गया। जिसमें बाजार लाइन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतीक के रुप मे बच्चों को राम लक्ष्मण सीता हनुमान बनाकर शोभायात्रा निकाली गई ।

वही हाईस्कूल मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव समिती ने शाही सवारी निकालकर रावण दहन किया गया । शाही सवारी मे सवार होकर युवराज गिरिराज किशोर दास नगर भ्रमण कर रावण भाठा पहुंचे. जहां पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मिट्टी के बने रावण का वध किया गया, इस अवसर पर नयनाभिराम आतिश बाजी की गई ।

कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने दशहरा उत्सव के लिए गाईड लाईन जारी की गई थी समितीयो ने कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए रावन दहन का कार्यक्रम समपन्न कराया गया कार्यक्रम के दौरानबडी संख्या मे ग्राम वासी सहित नगर वासी उपस्थित थे।

सहयोगी पत्रकार- हफीज खान, राजनांदगांव।