राजनांदगांव 24 अक्टूबर। नगर निगम द्वारा आज 117 फटाका दुकानों का आबंटन लायसेंसी फटाका व्यापारियों को किया गया। उक्त आबंटन से नगर निगम को 3 लाख 68 हजार 5 सौ 50 रूपये की आय हुई है।
नगर निगम उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह की उपस्थिति में फटाका दुकान के लिए इच्छुक लायसेंसी फटाका व्यापारियों को लाटरी के माध्यम से दुकानों का आबंटन किया गया। उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष फटाका दुकान लगाने के लिए राजस्व कार्यालय में 119 आवेदन प्राप्त हुये थे, जिसमे से 117 आवेदकों द्वारा शुल्क का भुगतान किया गया।
इस वर्ष प्रति दुकान के आबंटन में शुल्क में किसी भी प्रकार की वृद्धि न करते हुये 3150 रूपये प्रति फटाका दुकान लिया गया जिससे नगर निगम को 3 लाख 68 हजार 5 सौ 50 रूपये की आय हुई है। आबंटन अवसर पर प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी,प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे, राजस्व निरीक्षक श्री हितेश ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक श्री राजकुमार बंजारे व श्री रविन्द्र ठाकुर के अलावा राजस्व विभाग का अमला सहित फटाका व्यवसायी उपस्थित थे।