राजनांदगांव : दीपावली पर्व पर नये कपड़े न मिलने से नाबालिग ने जंगल में लगाई फांसी…


राजनांदगांव, दीपावली पर्व पर नए कपड़े न मिलने से खिन्न एक नाबालिक ने जंगल जाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
गातापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भावे के जंगल में एक वृक्ष पर युवती का सड़ा गला शव लटका पाया गया ।

Advertisements

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान जगबन्तिन पिता स्व. अर्जुन भल्लापी (17) वर्ष ने गोवर्धन पूजा के दिन नए कपड़े खरीदने कहा था। परिवार की स्थिति ठीक न होने से परिजनों ने मना कर दिया इस पर युवती ने दो चादर और चुनरी लेकर घर छोड़ दिया।

परिजन समझ रहे थे कि वह किसी परिचित के घर जा रही है। खोज परख के बाद वह नहीं मिली ।आज उसके भाई ने जंगल में उसके शव को लटके पाया ।