
राजनांदगांव, 23 दिसंबर बाईक चालक के साथ मारपीट कर बैटरी लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को ठेलकाडीह पुलिस ने फुटेज के आधार पर धर दबोचा है। दोनों आरोपी लंबे समय से लूट की घटनाओं में संलग्न न बताये गये है। ठेलकाडीह थाना प्रभारी सतीश पूरिया को शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित बनश्याम बंजारे निवासी महरूमकला ने बताया कि 3 दिसंबर को नर्मदा फ्यूल्स पदुमतरा के पास दिन दहाड़े मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर मारपीट करते हुए उसकी ट्रेक्टर की बैटरी को लूटकर अज्ञात युवक फरार हो गया।

घनश्याम बंजारे पिता झनक लाल बंजारे (25 वर्ष) निवासी ग्राम महरूमकला की मो. सा. सीजी 08 एएम 1413 होण्डा सीबी साईन से गांव के संजय वर्मा के साथ अंकित ट्रेक्टर राजनांदगांव से ट्रैक्टर की नई बैटरी खरीदकर वापस अपने घर ग्राम महरूमकला आ रहे थे। राजनांदगांव से ही एक सफेद रंग की होण्डा एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 38 एएम. 5824 में सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनकी मोटर सायकल का पीछा करते हुए आ रहे थे। रास्ते में करीबन 12.30 बजे नर्मदा फ्यूल्स पदुमतरा के पास आरोपियों ने अपनी एक्टीवा से उनकी मोटर सायकल को पीछे से ठोकर माकर गिरा दिया और उनसे गाली-गलौच हाथ मुक्के व बांस के डण्डा से मारपीट कर उनकी ट्रेक्टर के नई बैटरी को लूटकर भाग गये।
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास से प्राप्त विडियो फुटेज एवं होण्डा एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी 08 एएम 5824 के मालिक की जानकारी प्राप्त कर आरोपियों राजा चौधरी पिता सुरेश चौधरी (27 वर्ष) निवासी कैलाश नगर बताया जाता है कि दोनों शुरू से ही कई अपराधों में लिप्त रहे है। पुलिस में कई रिपोर्ट दर्ज है और जेल भी काट चुके है। मनोज कुमार श्रीवास पिता स्व. संतोष श्रीवास (30 वर्ष) निवासी रामनगर पावर हाउस राजनांदगांव को पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना ने में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन व लूट की गई ट्रैक्टर की नई बैदरी बरामद कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।









































