राजनांदगांव : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22,सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त…

राजनांदगांव – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के निर्विघ्न तथा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को मतदान केन्द्र व क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त गया किया है। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के लिए नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री चितेश देवांगन को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जनपद पंचायत छुरिया के लिए नायब तहसीलदार छुरिया श्री भरतलाल ब्रम्हे, जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी के लिए नायब तहसीलदार अम्बागढ़़ चौकी श्री अम्बर गुप्ता, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के लिए नायब तहसीलदार श्री भूपेन्द्र कुमार नेताम, जनपद पंचायत खैरागढ़ के लिए नायब तहसीलदार खैरागढ़ सुश्री मनीषा देवांगन व नायब तहसीलदार खैरागढ़ सुश्री रश्मि दुबे तथा जनपद पंचायत छुईखदान के लिए तहसीलदार गण्डई श्री त्रिभुवन वर्मा व नायब तहसीलदार छुईखदान सुश्री नेहा विश्वकर्मा को सेक्टर मजिस्टे्रट नियुक्त किया है।

Advertisements

इसी तरह जनपद पंचायत राजनांदगांव के लिए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं राजनांदगांव श्री सुधांशु घोष व कार्यपालन अभियंता मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण राजनांदगांव श्री आरके सिन्हा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत छुरिया के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग छुरिया श्री सुनील साहू, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग छुरिया श्री अहमद दानीश एवं सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छुरिया श्रीमती प्रतिभा बंजारे को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के लिए विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री माखनलाल चन्द्रवंशी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा डोंगरगढ़ श्री एमआर घोरमारे एवं वरिष्ठ करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री नारद राम, जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग अम्बागढ़ चौकी श्री केसी नंदे, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अम्बागढ़ चौकी श्री एचके शेण्डे व उप अभियंता जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी श्री वायके साहू, जनपद पंचायत खैरागढ़ के लिए सहायक अभियंता जल संसाधन खैरागढ़ श्री जेके जैन, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन खैरागढ़ श्री एनके बख्शी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार भूआर्य, जनपद पंचायत छुईखदान वन परिक्षेत्र अधिकारी गण्डई श्री रमेश कुमार टण्डन व वन परिक्षेत्र अधिकारी छुईखदान श्री दिलीप बंजारी तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी साल्हेवारा श्री डीएस जंघेल को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।