राजनांदगांव 21 फरवरी। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत संचालित डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत वर्ष 2021-22 में स्वरोजगार घटक अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण प्रकरण के तहत विभिन्न बैकों को आबंटित भौतिक लक्ष्य 285 के विरूद्ध 195 ऋण प्रकरण तैयार कर बैको को स्वीकृति एवं वितरण हेतु भेजा गया था। जिसमें से केवल 96 प्रकरणों पर बैक द्वारा ऋण वितरण की कार्यवाही की गयी। शेष लंबित 99 प्रकरणों पर कार्यवाही करने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बैकों को पत्र जारी किया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत वेंडर्स को विभिन्न बैकों के माध्यम से अधिकतम 10 हजार रूपय का ऋण दिलाये जाने हेतु 811 वेडर्स द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया गया। जिसमेें बैको द्वारा 641 वेडर्स का ऋण प्रदान किया जा चुका है तथा 170 आवेदन बैकों में वितरण हेतु अभी भी लंबित है। योजना के तहत 14 वेडर्स को द्वितीय लोन अर्थात 20 हजार रूपये की राशि प्रदाय किया जा चुका है तथा अन्य वेडर्स को द्वितीय लोन दिलाने की कार्यवाही हेतु बैकों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि निगम सीमाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न बैकों शाखा में (व्यक्तिगत ऋण प्रकरण, समूह ऋ़ण, बैक लिंकेज, वेडर्स ऋण) लंबित ऋण प्रकरणों पर 10 मार्च 2022 तक शत प्रतिशत ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही करने बैकों को पत्र लिखा गया है। ताकि हितग्राहियों को इसका लाभ मिल सके।