राजनांदगांव : सी.आर.सी. दिव्यांगजन भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृति प्राप्त की सांसद संतोष पांडे ने…

राजनांदगांव – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ राजनांदगांव शहर में वर्ष 2016 से संचालित दिव्यांगजनों की फिजियोथैरेपी, जांच, मार्गदर्शन, उपकरण वितरण, आदि कार्यो के लिए संचालित सीआरसी केंद्र के लिए सांसद संतोष पांडे ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर 25 करोड़ रु की स्वीकृति प्राप्त की है।

Advertisements

उल्लेखनीय है कि सीआरसी केंद्र दिव्यांगजन का  अपना भवन ना होने से पुराने जिला अस्पताल भवन बसंतपुर महामाया चौक के एबीसी सेंटर तथा समय-समय पर बसंतपुर नवीन अस्पताल के रिक्त कक्षों में संचालित हो रहा है। कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के चलते नवीन जिला अस्पताल का संचालन वापस ले लिया गया था जिसके लिए केंद्र संचालन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आज सोमवार को सांसद पांडे ने केन्द्रीय मंत्री  डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक से मुलाकात कर परेशानियों से अवगत कराया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मंत्री ने 25 करोड़ रु की स्वीकृति प्रदान की है। तथा राशि इसी वित्तीय वर्ष में जारी भी हो जाएगी जिससे ग्राम ठाकुर टोला में सीआरसी केंद्र को आवंटित 5 एकड़ भूमि पर निर्माण आरंभ हो जाएगा। राशि स्वीकृति के लिए सांसद पांडे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक जी का आभार व्यक्त किया है।