VISION TIMES : अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या…

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में शुक्रवार को एक युवक ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी ने इतनी जोर से वार किया कि बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद पत्नी के पास पहुंचा और उसे हत्या की जानकारी दी। फिर वहां से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काफी देर तक आरोपी इधर-उधर भटकता रहा। इससे पहले कि पुलिस उसे पकड़ती उसने खुद ही सरेंडर कर दिया।

Advertisements

जानकारी के मुताबिक, नांदघाट क्षेत्र के बुचीपुर गांव निवासी शिव प्रसाद साहू शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे अपने एक साल के बेटे हरिराम साहू को लेकर खेत में पहुंचा। फिर वहां कुल्हाड़ी में से वार कर उसकी हत्या कर दी।