राजनांदगांव : दहेज कम लाने पर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले ससुर एवं जेठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

DEMO PHOTO

राजनांदगांव, नव विवाहिता को दहेज कम लाने का उलाहना देते हुए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले ससुर एवं जेठ को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया । इसी प्रताड़ना मामले में पुलिस शिकायत में दर्ज पति, सास एवं जेठानी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पायी है। पुलिस ने पकड़े। गये आरोपियों को भादंवि की धारा 304 बी 34 के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Advertisements

गंडई थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया मनीषा पाल पिता पंचराम पाल (21 वर्ष) निवासी मंडला थाना खैरागढ़ का विवाह सामाजिक रीतिरिवाज से धनेश्वर पाल पिता पूरन पाल (22 वर्ष) निवासी ईरीमकसा थाना गण्डई के साथ मई 2021 में हुआ था। विवाह के एक सप्ताह बाद से मनीषा पाल को उसके पति धनेश्वर पाल, ससुर पुरन पाल, सास श्रीमती बिमला बाई धनकर, जेठ खिलेश्वर धनकर, जेठानी श्रीमती पिंकी धनकर द्वारा दहेज में हल्का हल्का सामान लाने, मोटर सायकिल, टी.वी. नहीं लाने पर सभी एक राय होकर लड़ाई झगड़ा कर आये दिन प्रताड़ित करते थे।

घटना 28 जनवरी 22 करीबन 8.30 बजे पुनः दहेज की बात को लेकर लड़ाई झागड़ा कर प्रताड़ित करने से तंग आकर मनीषा पाल कीटनाशक दवाई सेवन कर ली। ईलाज के दौरान 30 जनवरी 2022 को नारायणा अस्पताल रायपुर में उसकी मौत गयी। गण्डई पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपीगण पूरन धनकर पिता बलम धनकर (55) एवं खिलेश्वर धनकर पिता पूरन धनकर (24) निवसी ग्राम ईरिमकसा थाना गंडई को गिरफ्तार किया गया है।