राजनांदगांव – थाना चिल्हाटी पुलिस द्वारा 10-10 लीटर वाले 04 जेरीकेन में 40 लीटर कच्ची हाथ भट्ठी महुआ शराब बिक्री करने हेतु छुपा कर रखे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी का नाम शंकर लाल आदे पिता स्व. घसिया राम आदे उम्र 45 साल साकिन ओटेबांधा थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव (छ0ग0) है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुमार कुर्रे़ के दिशा निर्देशन पर दिनांक 26.03.2022 को थाना चिल्हाटी प्रभारी उप निरी0 बिलकीश खान के कुशल नेतृत्व मे लगातार थाना क्षेत्र मे पेट्रोलिंग कराया जा रहा है तथा अपराधिक गतिविधियो पर सतत निगरानी करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य मे आज दिनांक 26.03.22 को जरिये मुखबिर की सूचना मिला कि ग्राम ओटेबांधा में शंकर लाल आदे अपने घर आंगन बांड़ी में देशी कच्ची हाथ भट्ठी महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी शंकर लाल आदे पिता स्व. घसिया राम आदे उम्र 45 साल साकिन ओटेबांधा थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव छ0ग0 के पास एक टीन का बड़ा पेटी जिसके अंदर 10-10 लीटर के जेरीकेन में 04 डिब्बा कुल 40 लीटा कच्ची हाथ भट्ठी महुआ कीमती करीबन 8000/ रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
आरोपी के विरूद्व थाना चिल्हाटी में अपराध क्रमांक 29/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि तीजराम साहू, आर0 1366 ललित कुंजाम, आर0 1674 विजय कुर्रे, आर0 1354 रविकांत कलामें, आर0 1170 हेमकुमार यादव, आर0 1336 पुनेश्वर पाटिल, आर0 1084 मन्नूराम नेताम, व सहा आर0 70 सुन्हेर केरामें का योगदान सरहानीय है।