राजनांदगांव : सिक्ख समाज ने आज खालसा पंथ की स्थापना दिवस पर विभिन्न आयोजन किया…

राजनांदगांव सिक्ख समाज राजनांदगांव ने आज खालसा पंथ की स्थापना दिवस को बैशाखी पर्व के रुप मे मनाया और गुरुव्दारे मे पहुचकर मथ्था टेका ।इस,दौरान रागी जत्थो व्दारा शबद कीर्तन का आयोजन किया गया ।

Advertisements

राजनांदगांव जिले के गुरु सिंग सभा व्दारा आज खालसा पंथ के स्थापना दिवस को बैशाखी पर्व के रुप मे श्रध्दा भक्ती के साथ मनाया इस अवसर प सिक्ख समाज के अनुयायीयो ने गुरुव्दारे पहुचकर मथ्था टेका और शबद कीर्तन का आनंद उठाया ।स्थापना दिवस के मौके पर रागी जत्थो व्दारा शबद कीर्तन की प्रस्तुती दी गई । इस अवसर पर गुरु सिंग सभा के सचिव गुरदीप सिह बग्गा ने बताया कि आज के दिन गुरु गोविन्द सिह ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए पंज प्यारो को अमृतपान कराकर खालसा पंथ की स्थापना की थी।


खालसा पंथ के स्थापना दिवस से हि सिक्ख समाज मे नये वर्ष की शुरुआत की जाती है । स्थापना दिवस के मौके पर गुरुद्वारा में दिनभर विविध कार्यक्रम सहित लंगर आयोजित किये गये थे । इस अवसर पर सामाजिक बंधु बडी संख्या मे उपस्थित थे ।