राजनांदगांव : संयुक्त जिला कार्यालय परिसर राजनांदगांव के भवन की साफ-सफाई एवं बगीचों के रख-रखाव के लिए निविदा आमंत्रित….

राजनांदगांव 24 मई 2022। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर राजनांदगांव के भवन की साफ-सफाई एवं बगीचों के रख-रखाव के लिए वार्षिक ठेका दर पर 6 जून 2022 को संख्या 4 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदा को 6 जून 2022 को ही संख्या 4.30 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा की शर्ते एवं जानकारी जिला नाजिर शाखा जिला कार्यालय राजनांदगांव से 200 रूपए नगद जमा कर प्राप्त कर सकते है।

Advertisements