वार्ड पार्षद एवं लायनेस क्लब की पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रजाति के लगाये 37 पौधे
राजनांदगांव 26 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण एवं शहर को प्रदूषण मुक्त व हरा भरा करने नगर निगम द्वारा वृक्षा रोपण किया जा रहा है। इसी कडी में आज वार्ड नं. 30 कैलाश नगर उद्यान में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने पौध रोपण किया, महापौर के साथ वार्ड के पार्षद व जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुड्डा, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, नामांकित पार्षद श्री प्रभात गुप्ता,पूर्व पार्षद श्री नरेन्द्र सिंह भाटिया एवं लायनेस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीना पुजारी सहित लायनेस क्लब की पदाधिकारियों ने कैलाश नगर उद्यान में आवला, बेल, नीम, करंज, बादाम, कदम प्रजाति के 37 पौधे लगायेे।
वृक्षारोपण के अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आज के इस वैज्ञानिक युग में उद्योग की स्थापना एवं कालोनी निर्माण के लिये वृक्षो की अंधाधुध कटाई हो रही है, जिसके कारण पर्यावरण प्रदुषित हो रही है और आक्सीन की कमी हो रही है। जिसका परिणाम हमने कोरोना के दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की कमी को देखा है, जिससे अधिकांश लोगों की जाने गयी है। पूरा देश इस सदमे से उबर नहीं पाया है। इस बात को ध्यान में रखते हुये हम सबको प्रण लेकर अपने घर एवं उसके आस पास पौधे लगाना है, ताकि भविष्य में आक्सीजन की कमी जैसी स्थिति दुबारा निर्मित न हो। उन्होेंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम अपने आस पास में लगे वृक्षांे की रक्षा करे एवं एक पौधे जरूर लगाये, ताकि हम स्वच्छ वातावरण में सास ले सके। वृक्षारोपण के अवसर पर वार्डवासी उपस्थित थे।