राजनांदगांव : अपनी गायकी से छत्तीसगढ़ की माटी की महक को देश-दुनिया में पहुंचाने वाली लोक गायिका लता खापर्डे का निधन….

अपनी गायकी से छत्तीसगढ़ की माटी की महक को देश-दुनिया में पहुंचाने वाली लोक गायिका लता खापर्डे का निधन बुधवार को हो गया है गुरुवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे उनका अंतिम संस्कार राजनांदगांव में किया जाएगा।

Advertisements

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति से जुड़ी और गोदना सांस्कृतिक मंच की सुप्रसिद्ध गायिका लता खापर्डे का देर रात निधन हो गया। लता खापर्डे आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है और इसके साथ ही नौकर की कमीज जैसे फिल्मों में उन्होंने सशक्त अभिनय किया था इसके साथ ही वह छत्तीसगढ़ी गीतों की सुप्रसिद्ध गायिका रही है और लंबे समय से गोदना सांस्कृतिक मंच से जुड़ी रहीं उनके निधन से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक व्याप्त है।

श्रीमती खापर्डे की तबीयत बुधवार को दिन में खराब हुई और देर शाम अचानक उन्हें हार्टअटैक का दौरा पड़ा और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई श्रीमती खापर्डे ने छत्तीसगढ़ लोक कला के लिए अपना जीवन समर्पित रखा और छत्तीसगढ़ लोक कला के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। श्रीमती खापर्डे ने छत्तीसगढ़ की लोक कला को विदेशों तक पहुंचाने का काम किया उन्होंने जर्मनी और रूस जैसे देशों की यात्राएं कर वहां के लोगों को छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से अवगत कराया विदेशों में उन्होंने अनेक प्रोग्राम किए जिसके जरिए लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विषय में पता चल पाया।छत्तीसगढ़ आकाशवाणी में भी उन्होंने अपनी गायकी के जरिए नया मुकाम हासिल किया तकरीबन 400 गानों का रिकॉर्ड उनके नाम रहा है।

श्रीमती खापर्डे को भारत सरकार की ओर से विवाह गीतों पर रिसर्च करने के लिए भी फेलोशिप दिया गया है उन्होंने विवाह के दौरान छत्तीसगढ़ के लोकगीतों के मर्म पर रिसर्च करते हुए यह फेलोशिप हासिल की थी।

बुधवार को बिगड़ी तबीयत

वे लंबे समय तक गोदना सांस्कृतिक मंच से जुड़ी रही इसकी स्थापना से लेकर अब तक उन्होंने गोदना को लंबा समय दिया 2 दिन पूर्व ही उन्होंने अपने दो गानों की रिकॉर्डिंग की थी इस दौरान उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ी थी और इसके बाद से बुधवार के दिन उनकी स्थिति काफी खराब हुई।

श्रीमती खापर्डे बचपन से छत्तीसगढ़ी लोक कला से जुड़ी रहीं और 6 साल की उम्र में ही उन्होंने सुप्रसिद्ध लोक कलाकार रामचंद्र देशमुख के सानिध्य में रहकर छत्तीसगढ़ी लोक कला के क्षेत्र में अपने पैर जमाए और इसके बाद उन्होंने खुमान साव और हबीब तनवीर जैसी शख्सियत के साथ काम किया आमिर खान की पीपली लाइव और नौकर की कमीज जैसे फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया हबीब तनवीर के नया थिएटर से जुड़कर उन्होंने लंबे समय तक काम किया हबीब तनवीर के कई नाटकों में उनका बेहतरीन अभिनय छत्तीसगढ़ के लोगों को देखने को मिला नया थिएटर से जुड़कर उन्होंने अनेक नाटकों में बेहतरीन अभिनय किया।