राजनांदगांव : लोधी समाज के फर्जी सर्किल अध्यक्ष ओमकार लिल्हारे के विरुद्ध कराएँगे एफ आई आर -प्रेमनारायण वर्मा…

राजनांदगांव – लोधी समाज के जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण ने प्रेस क्लब में  प्रेस वार्ता कर बताया कि ओमकार लिल्हारे नामक व्यक्ति लोधी समाज पंजीयन क्र.14470 का फर्जी अध्यक्ष है जो की  सरकार के प्रतिनिधियों के सरक्षण से  फर्जी हस्ताक्षर कर चार सौ बीसी कर रहे फर्जी लेटर पेड उपयोग कर रहे है  है  जिसे नियंत्रण करने जल्द ही पुलिस विभाग  में रिपोर्ट कर माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

Advertisements

वर्मा ने कहा की सरकार सामाजिक संस्थाओं को प्रावधानों के तहत  भूमि आबंटन करने स्थानीय प्रसाशन को आदेश जारी किया है जिसके तहत लोधी विकास सेवा समिति डोंगरगढ़ नियमो के तहत भूमि स्वामी अधिकार प्राप्त करने आवेदन प्रस्तुत किया है  जहाँ सभी विभागों से लोधी विकास सेवा समिति के नाम पर  सहमती भी प्राप्त कर लिया गया है यह संस्था पिछले 20 सालो से सामाजिक सेवा व सामाजिक कल्याण का कार्यक्रम निरंतर कर रहा है जिसका पंजीयन वर्ष 2007 में कराया गया  मांग भूमि को 26 मार्च 2003 में  माननीय विधायक देवव्रत सिंह खैरागढ़ के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा लोधी समाज सर्किल डोंगरगढ़ हेतु खसरा क्र.544/1 रकबा 1.62 एकड़ को  आबंटित करने आदेश किया था ।

इस दौरान लोधी समाज के किसी भी ग्रुप के पास कोई भी पंजीयन मौजूद नहीं था और समाज के बीच एकता नहीं होने की वजह से समाज दो ग्रुपों में सामाज संचालित हो रहा था जिसमे एक ग्रुप का सर्किल अध्य क्ष रमेश वर्मा था और रमेश वर्मा के द्वारा उक्त भूमि की मांग की गई  समाज को शासकीय सहयोग लेने हेतु पंजीयन की आवश्यकता महशुस हुई और संस्था सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक़ लोधी विकास सेवा समिति के नाम पर पंजीयन कराया गया  जिसका सरक्षक के रूप में जिला लोधी समाज अध्यक्ष प्रेमनारायण वर्मा है  तथा उक्त भूमि को  पिछले 20 सालो से हमारी संस्था सामाजिक कार्यो हेतु उपयोग कर रहा है तथा कमलेश्वर व रजभान नामक व्यक्तियों द्वारा चलाये जा रहे ग्रुप से हमारा कभी कोई भी सम्बन्ध कभी नहीं रहा है और जानकारी के अनुसार  इन लोगो के पास कोई संस्था  पंजीयन  भी नहीं कराया गया था और वर्ष 2017 में सर्व जिला लोधी समाज के नाम पर पंजीयन कराया गया ।

जिसका अध्यक्ष रजभान लोधी को बनाया गया  लेकिन अकस्मात हम लोगो के द्वारा की गई मांग भूमि पर रजभान ग्रुप के सदस्यों द्वारा जिला लोधी समाज पंजीयन क्र.14470 के लेटर पेड से आपति की गई जिसका कार्यालय का पता शंकरपुर है और वर्तमान में इस पंजीयन क्रमांक का अध्यक्ष प्रेमनारायण वर्मा है जिनके द्वारा पंजीयन विभाग दुर्ग  को पंजीयन का गलत उपयोग करने व फर्जी हस्ताक्षर कर पंजीयन को हथियाने का प्रयास करने का शिकायत दर्ज कराया गया है।

वर्मा ने  प्रेसवार्ता के माध्यम से सरकार व सरकारी तंत्र से अपील कर कहा  की फर्जी हस्ताक्षर कर दुसरी संस्था के पंजीयन को उपयोग करने वालो पर तत्काल दांडिक कार्यवाही की मांग की है।