VISION TIMES NEWS
राजनांदगांव – पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बसंतपुर में दिनांक 19.10.2022 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 312/2022 धारा 363 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
मामला महिला से संबंधित होने से हालात की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतसाजी हेतु पुलिस टीम द्वारा तकीनीकी साक्ष्यो की मदद लेते हुए आरोपी का टॉवर लोकेशन नडसरा नागपुर महाराष्ट्र होने से पुलिस की एक टीम ने नडसरा नागपुर महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही 04 माह की गर्भवती अपहृता को भी बरामद किया गया।
आरोपी इरफान खान पिता पीरदीन खान उम्र 20 साल साकिन गोल बाजार थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव का रहने वाला है जो नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर उससे शारीरिक संबंध निर्मित किया जिसके चलते नाबालिग गर्भवती हुई है। प्रकरण में अपहृता नाबालिक होने से धारा 366, 376, 376(2)(N) भादवि, 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी इरफान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल करने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा, प्र0आर0 बसंत राव, म0प्र0 आरक्षक मेनका साहू, म0आर0 पेमिन कतलम की भूमिका सराहनीय रही।