राजनांदगांव : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन…

राजनांदगांव – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2023 को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन जिला कार्यालय के गार्डन में संध्या 4 बजे किया जाएगा। जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में आयुक्त दुर्ग संभाग श्री महादेव कावरे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Advertisements

इस दौरान महाविद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोफेसर नोडल ऑफिसर (स्वीप) सहायक प्राध्यापक शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका श्री दीपक वर्मा को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक -एक बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।

जिसमें विधानसभा क्षेत्र-74 डोंगरगढ़ से मतदान केन्द्र क्रमांक-127 बछेराभाठा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती महेश्वरी बाई, विधानसभा क्षेत्र-75 से मतदान केन्द्र क्रमांक 20-बजरंगपुर नवागांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता सेवता, विधानसभा 76-डोंगरगांव से मतदान केन्द्र क्रमांक-201 कोकपुर सचिव श्री बिहारी लाल मंडावी, विधानसभा क्षेत्र-77 खुज्जी से मतदान केन्द्र 158- अम्बागढ़ चौकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अमृता शबीना को सम्मानित किया जायेगा।

राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा का चयन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वचन किया जायेगा और नये मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया जायेगा।