
⁕ शादी समारोह में बराती की हत्या करने की नियत से चाकु मारने वाले आरोपियों को किया गया चंद घण्टो में गिरफतार
⁕ बारात स्वागत कार्यक्रम के दौरान मनपसंद गाना नही बजाने की बात को लेकर हुआ था विवाद।

राजनांदगांव – दिनांक 13.03.2023 को प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोस्त के बारात में ग्राम जोरातराई गया था, जहॉ बरात स्वातगत कार्यक्रम के दौरान कसारीडीह दुर्ग से आये संजय साहू, संजय साहू का लडका गुलशन साहू एवं गुलशन साहू का दोस्त सायमन लकडा, तीनों ग्राम गठूला के बाजा पार्टी के साथ,
तुम लोग हमारे मनपसंद का गाना नही बजा रहे हो कहकर गाली गलौच करते हुए वाद विवाद करने लगे तब, संजय साहू, संजय साहू,गुलशन साहू एवं सायमन लकडा को गाली गलौच वाद विवाद नही करने के लिए समझाया गया उतने में ही तीनों, तुम लोग होते कौन हो बोलने वाले कहकर सायमन लकडा एवं गुलशन साहू , पापेश्वर साहू के दोनो हाथ को पकड लिए एवं आरोपी संजय साहू अपने पास रखे धारदार चाकु से पापेश्वर के पेट में चाकु मारकर तीनों वहॉ से भाग गये,
चाकु के वार से पापेश्वर साहू के पेट में गंभीर चोट लगने से पापेश्वर साहू को ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, बाद श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीना ( भा0पु0से0) के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के मार्ग दर्शन
नाम आरोपीगण :- 01. संजय साहू पिता स्व0 मंगलू उम्र 43 साल 02. गुलशन कुमार साहू उर्फ गोपी पिता संजय साहू उम्र 23 साल निवासी कसारीडीह दुर्ग वार्ड न0 44, सुलभ के पीछे थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग छ0ग0, 03. सायमन लकडा पिता कुशल लकडा उम्र 19 साल निवासी कसारीडीह दुर्ग वार्ड न0 44, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ0ग0