राजनांदगांव : चैत्र नवरात्रि के दौरान राजनांदगांव शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध…

राजनांदगांव 20 मार्च 2023। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने चैत्र नवरात्रि के दौरान दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुए राजनांदगांव शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो सकती है। 

जिसे देखते हुए 20 मार्च से 30 मार्च 2023 तक राजनांदगांव शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस अवधि में जिला बालोद की ओर से आने वाले वाहनों को मोहारा बायपास से, खैरागढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को गठुला से तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-53 से होकर गुजरने वाले वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर एवं सीआईटी बायपास से डायवर्सन किया गया है।