प्रदेश के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है। प्रदेश के अभी कई विभागों में लगभग 35000 पदों में सरकारी नौकरी भर्ती होना है। कई विभागों में भर्ती विज्ञापन जारी भी हो गई है वहीँ कई विभागों की वेकेंसी आने वाली है। कृषि विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रद्योगिकी विभाग मंत्रालय द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी , सहायक ग्रेड , डाटा एंट्री ऑपरेटर , वाहन चालक एवं भृत्य के 3986 पदों की स्वीकृति आदेश जारी किया है।
छत्तीसगढ़ व्यापम लेगी भर्ती परीक्षा – कृषि विभाग के अंतर्गत 3986 पदों में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल भर्ती परीक्षा आयोजित करेगी। विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार चतुर्थ श्रेणी के पदों से लेकर , सांख्यिकी अधिकारी , वरिष्ठ कृषि अधिकारी , ग्रामीण विस्तार अधिकारी सहित अन्य पदों में भर्ती होगी।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी – 52
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी – 22
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी – 916
सर्वेयर – 234
मानचित्रकार – 9
प्रयोगशाला सहायक – 29
शीघ्र लेखक ग्रेड 03 – 4
अनुरेखक – 23
सहायक ग्रेड – 03 – 75
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 34
स्टेनो टायपिस्ट – 34
वाहन चालाक – 56
चतुर्थ श्रेणी – भृत्य , चौकीदार – 221
कुलपद – 3986