राजनांदगांव : शाहिद भाई के पुनः महासचिव बनने से जिले में उत्साह का माहौल-कांग्रेस…

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की नई कार्यकारिणी की सूची जो एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से घोषित हुई है उस सूची में शाहिद भाई को दूसरी बार महासचिव नियुक्त किए जाने पर जिले में कांग्रेस जनों के बीच उत्साह का माहौल है साथ ही साथ जिले के कांग्रेस जनों ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Advertisements

शाहिद भाई पूर्व में राजनांदगांव जनपद पंचायत के सक्रिय उपाध्यक्ष, जनहित के लिए सजग कर्मठ जिला पंचायत सदस्य , एआईसीसी कांग्रेस के मास्टर ट्रेनर सहित विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपना लोहा बनवा चुके हैं साथ ही साथ प्रदेश महासचिव के रूप में उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर ,जिला कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर चौकी की प्रभारी के रूप में सफल दायित्व का निर्माण करते हुए वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं

शाहिद भाई की गिनती भाजपा पर और उनकी नीतियों पर तेज प्रहार करने एवं छ ग सरकार की योजनाओं को धरातल पर प्रचार प्रसार के रूप में चर्चित नेताओं के रूप में होती हैं साथ ही साथ वैश्विक महामारी कोरोना में मजबूत प्रयास करते हुए सोमनी में 100 ऑक्सीजन युक्त एवं 100 सामान्य बिस्तर के निःशुल्क कोविड सेंटर का भी संचालन कर आम जनता को बड़ी राहत देने का काम किए थे

जिसकी पूरे प्रदेश में चर्चा एवं प्रशंसा हुई थी सर्वधर्म सद्भाव को मानने वाले शाहिद भाई की पुनः नियुक्ति से जिले के सभी कांग्रेस जनों में खुशी का वातावरण निर्मित हुआ है और शाहिद भाई को बधाई देने का तांता लगा हुआ है।