VISION TIMES : बल्देव बाग स्थित परियोजना छात्रावास में रहकर एमकॉम की पढ़ाई कर रही छात्रा का शव ट्रेन में कटा मिला…

बल्देव बाग स्थित परियोजना छात्रावास में रहकर एमकॉम की पढ़ाई कर रही छात्रा का शव ट्रेन में कटा मिला।

Advertisements

मृतिका छात्रा डेढ़ वर्ष से छात्रावास में रहकर कर रही थी अध्यन का कार्य।

मृतिका अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम ख़ुर्शीटिकुल की रहने वाली है।

किन कारणों से मौत हुई नही हो पाया खुलासा।