राजनांदगांव – पति, सास एवं जेठ के प्रताड़ना से तंग आकर स्वयं के उपर मिट्टी डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने वाले पीड़िता के आरोपियों को थाना छुरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपियों का नाम व पता –
👉1.गौकरण सेवता पिता तीजूराम सेवता उम्र 30 साल
👉2.कमलेश सेवता पिता तीजूराम सेवता उम्र 34 साल
👉3.श्रीमती नैनबाई पति तीजूराम सेवता उम्र 55 साल तीनों निवासी ग्राम मगरधोखरा थाना छुरिया जिला राजनांदगांव।*
ज्ञात हो कि थाना छुरिया के मर्ग क्रमांक- 41/2023 धारा 174 जा.फौ. के मृतिका मंजूबाई सेवता पति गौकरण सेवता उम्र 28 साल निवासी ग्राम मगरधोखरा थाना छुरिया जिला राजनांदगांव द्वारा दिनांक 24.05.2023 को स्वयं के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर ईलाज हेतु मेडिकल काॅलेज पेण्ड्री राजनांदगांव में भर्ती हुई थी जिसका उपचार के दौरान फौत हो गया था।
मेडिकल काॅलेज से जीरो में मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना छुरिया में असल नंबरी कर मर्ग जांच में लिया गया था। मर्ग जांच पर पाया गया कि मृतिका के पति गौकरण सेवता, जेठ कमलेश सेवता एवं सास श्रीमती नैनबाई तीनो मिलकर मृतिका को आये दिन ताना मारते थे कि शादी को हुए 06 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक तुम्हारा कोई संतान नहीं हुआ है तुम बांझ हो कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थेे
श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के निर्देशन में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में दिनांक 29.01.2024 को आरोपीगणों के निवास स्थान ग्राम मगरधोखरा पुलिस टीम रवाना कर तीनों आरोपियों को थाना लाकर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है माननीय न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा, सउनि मेघनाथ सिन्हा, आर. 1569 भुनेष्वर वर्मा, म.आर. 934 कुसुम एक्का की सराहनीय भूमिका रही।