अत्यधिक वर्षा पर शहर में नाला नाली की सफाई दुरूस्त करने, मोहारा नदी में बाढ़ को देखते हुये मोहारा जल संयंत्र गृह में आवश्यक व्यवस्था करने आयुक्त ने दिये निर्देश
राजनांदगांव 23 जुलाई। अत्याधिक वर्षा के कारण मोहारा नदी में आई बाढ़ एवं वार्डो के कुछ हिस्सो में पानी भरने पर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को शहर में साफ सफाई, नाली नाला की सफाई दुरूस्त करने, पानी निकासी के अलावा फिल्टर प्लांट में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
उल्लेखनीय है कि मोहारा नदी में अत्याधिक बाढ के कारण इंटकवेल में कचरा फसने पर पानी सप्लाई विलंब से हुई थी, इसी प्रकार भारी बारिश से शहर में कई स्थानों पर पानी भरान की स्थिति निर्मित हुई थी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, आयुक्त श्री गुप्ता सहित निगम के तकनीकि व स्वास्थ्य अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्था दुरूस्त करने लगे हुये है। आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य सहित तकनीकि अधिकारी अपने अपने प्रभारित वार्ड में निरीक्षण कर साफ सफाई में जोर देकर, नाला के उपर कलवर तोड कर पानी निकासी करा रहे हैै
आयुक्त श्री गुप्ता ने अधिकारियों से कहा है कि जल संयंत्रगृह में आवश्यक सामग्री फिटकरी, ब्लीचिंग, क्लोरिन गैस का पर्याप्त भंडारण रखे, इसके अलावा आवश्यक उपकरण भी रखना सुनिश्चित करे, जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने पानी भरान क्षेत्र में नाली नालों में फसे कचरा को निकालने के साथ साथ कच्ची नाली खोद कर पानी निकासी सुनिश्चित करने कहा है।
इसके अलावा शहर के पानी भरान क्षेत्रांे मे भी पर्याप्त साफ सफाई व पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करे। वार्डो में नलों एवं हैण्ड पंपों के आस पास पानी निकासी कर दवा का छिडकाव करे।