
दुर्ग। दुर्ग जिले में शादी से दो दिन पहले होने वाले दूल्हे ने दुल्हन की हत्या कर दी उसने रात 12 बजे लड़की को मिलने के लिए बुलाया था इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा दोनों में जमकर झुमाझटकी हुई इस दौरान युवती सीढ़ीयो पर गिरकर बेहोश हो गई उसे मरा हुआ समझकर होने वाले पति ने तालाब में फेंक दिया।
घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के मेडेसरा गांव की है जानकारी के मुताबिक वारदात 9 जुलाई की रात की है। 19 साल की तेजस्विनी जोशी की शादी बिरेभाट के रहने वाले हुमन जोशी के साथ तय हुई थी। 12 जुलाई को दोनों की शादी होनी थी। इससे पहले ही तेजस्विनी की जान चली गई और होने वाला पति कत्ल के आरोप में गिरफ्तार हो गया।
मेडेसरा गांव के ही तालाब में 11 जुलाई को तेजस्विनी की लाश मिली थी तब आसंका जताई जा रही थी शायद वह शादी से खुश नहीं थी इसलिए तालाब में कूद कर उसने आत्महत्या की होगी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और जांच शुरू कर दी मेडेसरा निवासी राजेश जोशी अपनी दो बेटियों तेजस्विनी उसकी बड़ी बहन और भाई गजपाल की शादी एक साथ करने वाले थे जिस दिन उसकी लाश मिली उसी दिन भाई की बारात जाने वाली थी लेकिन तेजस्विनी की लाश मिलने के बाद सारी रस्म को रोक दी गई।
तेजस्विनी के चाचा टोमन लाल जोशी ने बताया कि 9 जुलाई को तेजस्विनी के भाई गजपाल की हल्दी का कार्यक्रम था रात में उसने भाई बहन के साथ हल्दी लगवाई, संगीत का कार्यक्रम हुआ खाना खाने के बाद अचानक वह घर से बाहर चली गई सुबह उसकी लाश तालाब में मिली थी।
तेजस्विनी और उसकी बड़ी बहन की बारात 12 जुलाई को आनी थी पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू की तो तालाब के पास तेजस्विनी के साथ उसके होने वाले पति हुमन जोशी का मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस हुआ इसके साथ ही हुमन का ही लास्ट कॉल तेजस्विनी के मोबाइल पर शो कर रहा था इस अहम सुराग के मिलने के बाद पुलिस ने फौरन हुमन को हिरासत में ले लिया।