आंगनबाड़ी पढ़ने गया तीन साल का बालक नाले में बहने से मौत…

बालोद जिले के ग्राम भेड़ी के आंगनबाड़ी से मंगलवार, 23 जुलाई की दोपहर से लापता तीन साल के नैतिक सिन्हा का शव दूसरे दिन, 24 जुलाई की सुबह गांव से तीन किमी दूर नाले में मिला। हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

Advertisements

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को नैतिक सिन्हा आंगनबाड़ी में पढ़ने गया था। पास के नाले में बहने की खबर मिलने पर सर्च अभियान शुरू किया गया। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी में ग्राम पंचायत से लगे आंगनबाड़ी में नैतिक सिन्हा पढ़ने गया था। वह बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था और खेलते-खेलते पास के नाले में बह गया।

घटना की सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा एसडीएम पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बच्चे की तलाश शुरू की। पूरे मामले में लापरवाही की बात सामने आई है। जहां बच्चा आंगनबाड़ी में पढ़ने गया था और यह घटना घटी, उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है।

नाले में बहे बच्चे का आंगनबाड़ी में मंगलवार को दूसरा दिन था। डौंडीलोहारा पुलिस अब मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का बयान लेकर जांच कर रही है। इसके अलावा, इतने बड़े नाले को खुला छोड़ने के मामले में पंचायत के सचिन और सरपंच की भी लापरवाही सामने आई है ।