राजनांदगांव : असमाजिक तत्वों, जुआ सट्टा खेलने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही…

थाना सिटी कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही।
तीन आरोपी को धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत किया गया गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से कुल 18300 रुपए बरामद कर जप्त किया गया।
आगे भी असमाजिक तत्वों, जुआ सट्टा खेलने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम पता आरोपी- 1.अंशु राजपूत पिता विक्की राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी लालबाग वार्ड नंबर 23 राजनंदगांव 2.विकास यादव पिता स्वर्गीय संतोष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बलदेव बाग वार्ड नंबर 15 राजनंदगांव 3.विनोद मिश्रा पिता स्वर्गीय राम शिरोमणि मिश्रा उम्र 33 वर्ष निवासी गुरु नानक चौक वार्ड नंबर 15 राजनंदगांव

राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो एवं जुआ सट्टा के विरूद्व चलाये जा रहे

Advertisements

अभियान के तहत दिनांक 18.11.2024 को मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल नया बस स्टैंड के पास स्थित मोती तालाब के गौरा चौराहा राजनांदगांव के पास कुछ लोग रूपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर हमराह पेट्रोलिंग स्टॉप रेड कार्यवाही कर उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से एवं फड़ से कुल 18300 रुपए बरामद कर विधिवत्त जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का पाए जाने से गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया।

आगे भी असमाजिक तत्वों एवं जुआ सट्टा खेलने में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय बरेठ, प्र0आर0 चंद्रेश सिन्हा , आरक्षक लीलेंद्र पटेल, नरेंद्र प्रजापति एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।