राजनांदगांव।चाचा नेहरू की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द के बच्चों द्वारा भव्य आनंद मेला उत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों ने राउत नाचा के माध्यम से बाल मड़ई निकालकर समस्त ग्रामीण जनों को आनंद मिला उत्सव में आने का न्योता दिया।
सम्माननीय अतिथियों सरपंच बुद्धेश्वर साहू, संकुल समन्वयक भर्रेगांव भूपेश कुमार साहू, भूतपूर्व सरपंच सगन लाल साहू, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक परसराम चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक लाल दास वैष्णव प्राथमिक शाला की एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती सुभ्या निषाद, माध्यमिक शाला की एस एम सी अध्यक्ष श्रीमती ज्योति वैष्णव प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक प्रेम शंकर साव,
व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री शिव कुमार सेवता जी की उपस्थिति में उत्सव का विधिवत प्रारंभ मां शारदा व चाचा नेहरू के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुई। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत बैज व गुलाल टीका लगाकर किया गया। इसी बीच संकुल समन्वयक महोदय द्वारा वर्ष 2024 के ज्ञानदीप पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री सेवता सर जी को असीम शुभकामनाएं देते हुए एक अविस्मरणीय भेंट प्रदान किया,
जिससे पूरा जन समुदाय गदगद हो गया। उत्सव में बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे पानी पुरी, पकौड़े, बड़े भेल, चाट व अइरसा आदि के विभिन्न स्टाल लगाए जो बच्चों को आनंद के साथ-साथ व्यापारिक गुण भी सिखाती है। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शाला की पूर्व छात्राओं सुश्री रमा साहू, व सुश्री भानेश्वरी साहू का विशेष सहयोग रहा।
उत्सव का आनंद लेने तथा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। साथ ही साथ संकुल के अन्य शालाओं से शिक्षक शिक्षिकाओं का आगमन हुआ जिसमें सेजस भर्रेगांव से शिक्षक श्री आदित्य खरे, शिक्षिकाएं श्रीमती पूजा सोनी, श्रीमती नमिता साहू व श्रीमती कुसुम किरण साहू तथा प्राथमिक शाला कुसमी से शिक्षक श्री विजय कुमार बरई जी की गरिमा में उपस्थिति रही।
उत्सव की संपूर्ण व्यवस्था का कार्यभार माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सेवता जी, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक साव सर जी, शिक्षिकाओं श्रीमती अनुपमा सोनी श्रीमती विभा सिंहमारे, सुश्री पुष्पलता देवांगन व शिक्षक दीपक कुमार साहू ने मिलकर संभाला।