राजनांदगांव।धान बेचने किसानों को टोकन कटवाने के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किया टोकन तुंहर द्वार ऐप में कभी सर्वर में या और अन्य टेक्निकल परेशानियो के कारण किसानों को धान बेचने हेतु टोकन काटने में आ रहा असुविधाओ के कारण किसानो को धान बेचने में विलंब परेशानी हो रहा जिसे देखते हुए किसान एवं युवा नेता परस साहू ने धान खरीदी के लिए ऑनलाइन टोकन सिस्टम के अलावा ऑफलाइन टोकन काटने हेतु धान खरीदी केन्द्रों पर टोकन काटने की सुविधा उपलब्ध कराने की बात करते हुए किसानों को जल्द ही सुविधा देने की बात कही,
साहू ने कहा कि धान बेचने के तुरंत बाद एक मुश्त पैसा देने की वादा करने वाली सरकार अंतर की राशि रोकना किसानों के साथ विश्वास घात बताते हुए कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा चालू किया हुआ धान खरीदी योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में किसानों के आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करना था,
लेकिन किसानो की आर्थिक स्थिति तभी मजबुत हो सकता है जब धान का समर्थन मूल्य और बोनस की राशि का भुगतान एक साथ किसानों के खाते में किया जयेगा जो कि वर्तमान सरकार अपने घोषणा पत्र में अंकित किया था, जो कि अभी बोनस की राशि को नही दे रहे जो अत्यंत लाजमी किसानों के साथ धोखा है।