खैरागढ: 27 पुरुषों ने अपनाया परिवार नियोजन, सफलतापूर्वक संपन्न हुआ पुरुष नसबंदी…

खैरागढ़, 29 नवंबर 2024//जिले में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के अंतर्गत 27 पुरुषों ने नो स्केलपेल वैसेक्टमी (NSV) पद्धति से नसबंदी करवाकर जिम्मेदार पिता और नागरिक होने का परिचय दिया। यह अभियान कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

Advertisements


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.आशीष शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार फिक्सडे सेवाओं के अंतर्गत यह अभियान आयोजित किया गया। इस प्रक्रिया में खंड चिकित्सा अधिकारियों, खंड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारियों को विकासखंड नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

उनके पर्यवेक्षण में सेक्टर सुपरवाइजर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और मितानिनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छुईखदान में दुर्ग जिले से आए एनएसवी विशेषज्ञ डॉ. दीपक कश्यप ने सभी ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किए। इस अभियान को सफल बनाने में बीएमओ डॉ. मनीष बघेल, डॉ. विवेक बिसेन, डीएल सोनी, जीपी गढ़ेवाल, सीएचसी छुईखदान की ओटी टीम, श्री विनय रामटेके और दोनों ब्लॉक के बीपीएम का विशेष योगदान रहा।


डॉ.आशीष शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण को प्रोत्साहित करना और परिवार नियोजन के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि एनएसवी पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित और प्रभावी प्रक्रिया है, जिसे अपनाकर परिवार का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। आगामी समय में भी पुरुष नसबंदी फिक्स—डे निर्धारित कर प्रेरित किया जाएगा।