VISION TIMES : प्रेमिका से बात करने से रोका तो ठनका प्रेमी का माथा,ससुर के उपर मिट्टीतेल डालकर की हत्या…

 बेमेतरा जिले में नए वर्ष लगते ही अपराध बढ़ने लगा। लगातार 1 जनवरी से हो रहे घटना से लोगों के दिल दहल गया। एक बार फिर आज हत्या का मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से बात करने पर मना करने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के ससुर पर मिट्टीतेल डालकर आग लगा कर हत्या कर दिया है।

Advertisements

वहीं इस मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने द्वारिका सेन के हत्या करने वाले आरोपी रोशन साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले में सिटी कोतवाली थाना की पुलिस ने बैजलपुर निवासी आरोपी रोशन साहू उम्र 26 वर्ष को धारा 103 (1)बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी को न्यायिक रिमांड में पेश किया गया जहां से न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमिका का गांव के ही आरोपी रोशन साहू से अवैध संबंध था। जिसे लेकर युवती के ससुर ने विरोध किया और उसे आरोपी रोशन साहू से बात करने से मना किया था जिसे लेकर युवती और उसके ससुर के बीच मारपीट भी हुआ था। इसी बात को लेकर आरोपी रोशन साहू ने प्रेमिका के ससुर पर मिट्टीतेल डालकर आग लगा दी।