
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025
Advertisements

राजनांदगांव 16 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है।
कलेक्टर ने कहा कि भारत गांवों का देश है और भारत एक लोकतांत्रिक देश है, लोकतंत्र की मजबूती में हर मतदाता की अहम भूमिका होती है। कलेक्टर ने हर मतदाता को मतदान में अपनी भागीदारी निभाने और अपने आस-पास के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान अवश्य करें।