BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में कॉलेजों को बंद करने के ऊपर जल्दी आ सकता है फैसला?? कई विश्विद्यालयो ने स्थगित की परीक्षाएं…. पढ़े खबर!!

प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते शनिवार को 3455 कोविड संक्रमण के मामले निकल कर सामने आए। जहाँ बीते कल 69 मरीजों को उपचार के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया था। रायपुर,धमतरी,बिलासपुर, कोरबा जिले से क्रमशः एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई थी। वही पूरे प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 13066 हो चले हैं।जिसके मद्देनजर राज्य शासन के द्वारा स्कूलों को बंद करने का फैसला आया था। वही प्रायोगिक परीक्षा की डेट अभी आगे बढ़ा दी गई हैं।

Advertisements

संक्रमण अब कॉलेजो तक पहुँचा:

धीरे-धीरे अब कॉलेजों में भी कोरोना संक्रमण हावी होना प्रारंभ कर चुका है। बीते दिनों रायगढ़ जिले के गवर्मेंट पीडी कॉलेज में भी कुछ प्रोफेसर पॉजिटिव पाए गए थे। साथी बड़े स्तर पर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के गर्ल्स हॉस्टल में भी तीन चार छात्राएं संक्रमित हुई थी। वही आज स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह भी अपडेट है कि,रायगढ़ स्थित कॉमर्स कॉलेज में एक और प्रोफेसर फिर से पॉजिटिव पाई गई है।