IHRD ने अहमदाबाद में किया वर्ल्ड नेटवर्क एसोसिएशन (WNA) विंग का शुभारंभ…

अहमदाबाद (गुजरात), 18 जनवरी 2026। मानवाधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डिफेंडर्स (IHRD) द्वारा अपनी वर्ल्ड नेटवर्क एसोसिएशन (WNA) विंग का भव्य शुभारंभ किया गया। इस विंग का उद्देश्य भारत सहित देश-विदेश में नेटवर्क समुदाय से जुड़े लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा एवं संवर्धन करना है।

Advertisements


कार्यक्रम में IHRD के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री मिनाकेतन पटनायक तथा सेव अर्थ मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों पदाधिकारियों ने WNA विंग के माध्यम से विश्वभर में मानवाधिकार संरक्षण के लिए सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।


इस अवसर पर श्री विजयकुमार देव को WNA विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री उमाशंकर जोशी को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। दोनों नव नियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ ली।


कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और सदस्यों ने WNA विंग के शुभारंभ को मानवाधिकारों के क्षेत्र में एक सशक्त कदम बताते हुए संगठन को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।