
कोण्डागांव – जिला कोण्डागांव खनिज संस्थान न्यास हेतु स्वीकृत पदों की भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीद्वारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र मात्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही कलेक्टर, डी. एम. एफ. जिला कोण्डागांव (छ0ग0) पिन कोड 494226 के नाम से प्रेषित किया जा सकता है।
पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि दिनांक 09/05/2023 शाम 5:00 बजे तक प्राप्त हो जाने चाहिये । विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । विज्ञापित पद का विवरण निम्नानुसार है
पदों के नाम
- विकास सहायक – 01 पद
- लेखापाल – 01 पद
- भृत्य – 01 पद
पदों की संख्या – 03 पद
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।
शैक्षणिक योग्यता
विकास सहायक –
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण
- प्रबंधन में स्नाकोत्तर उपाधि / डिप्लोमा |
लेखापाल –
- मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से बी. कॉम न्यूनतम 50 प्रतिशत से उत्तीर्ण
- उपलब्ध नहीं होने पर सेवानिवृत्त लेखा एवं (लेखा परीक्षा उत्तीर्ण) सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड-01 जो को संविदा लिया जा सकेगा ।
- मान्यता प्राप्त संस्था से पीजीडीसीए उत्तीर्ण एवं Tally Software का पर्याप्त ज्ञान ।
भृत्य –
- मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण ।
- कार्य करने हेतु शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए ।
वेतनमान
- विकास सहायक – ₹75,000/-
- लेखापाल – ₹20,300/-
- भृत्य – ₹11,360/-
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारंभ : 26-04-2023
- अंतिम तिथि : 09-05-2023
आवेदन प्रक्रिया
आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र मात्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही कलेक्टर, डी. एम. एफ. जिला कोण्डागांव (छ0ग0) पिन कोड 494226 के नाम से प्रेषित किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड रंगीन
- पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र