छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित नवा रायपुर अटल नगर अंतर्गत आयुर्वेदिक इकाई जामगाँव (एम) पाटन, जिला-दुर्ग में विभिन्न पदों की संविदा नियुक्ति हेतु मुख्य परिचालन अधिकारी, महाप्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ अभियंता, लैब केमिस्ट एवं शाखा प्रभारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है,
जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 10.04.2023 सायं 5:30 बजे तक ऑफलाइन स्पीड पोस्ट/डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है । इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्त कर सकते हैं।
पदों के नाम (Name of Posts)
- मुख्य परिचालन अधिकारी
- महाप्रबंधक ( उत्पादन और प्रशासन)
- प्रबंधक ( रखरखाव )
- प्रबंधक (वित्त और वाणिज्यिक)
- सहायक प्रबंधक (उत्पादन)
- सहायक प्रबंधक (रखरखाव )
- सहायक प्रबंधक (स्टोर-रॉ मटेरियल)
- कनिष्ठ अभियंता ( रखरखाव )
- लैब केमिस्ट (जीवविज्ञान)
- लैब केमिस्ट (रसायन विज्ञान )
- लैब केमिस्ट ( सूक्ष्म जीव विज्ञान )
- शाखा प्रभारी (पाउडरिंग)
- शाखा प्रभारी (टेबलेट / गुटिका)
- शाखा प्रभारी (रसा)
- शाखा प्रभारी (आसव-अरिष्ट)
पदों की संख्या – 15 पद
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
आयु सीमा (Age Details )
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।
शैक्षणिक योग्यता
मुख्य परिचालन अधिकारी – एम.एस.सी. केमेस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी, एम. फार्म/बी.ई./बी.टेक (केमि. / मेके.)
महाप्रबंधक ( उत्पादन और प्रशासन) – एम.डी. (आयुर्वेद)
प्रबंधक ( रखरखाव ) – बी.ई./बी.टेक. (मैकेनिकल)
प्रबंधक (वित्त और वाणिज्यिक) – एम.कॉम. एवं सी. ए.
सहायक प्रबंधक (उत्पादन) – बी. ए. एम. एस.
सहायक प्रबंधक (रखरखाव -) बी.ई./बी.टेक. (मैकेनिकल)
सहायक प्रबंधक (स्टोर-रॉ मटेरियल) – बी.ई./बी.टेक. (इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल)
कनिष्ठ अभियंता ( रखरखाव ) – बी.ई./बी.टेक. (इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल)
लैब केमिस्ट (जीवविज्ञान) – बी.एस.सी. (बॉयोलॉजी)
लैब केमिस्ट (रसायन विज्ञान ) – बी. एस. सी. (रसायन)
लैब केमिस्ट ( सूक्ष्म जीव विज्ञान ) – बी. एस. सी. (माइक्रोबॉयलॉजी)
शाखा प्रभारी (पाउडरिंग) – डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल)
शाखा प्रभारी (टेबलेट / गुटिका) – डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल)
शाखा प्रभारी (रसा) –डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल)
शाखा प्रभारी (आसव-अरिष्ट) – डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल)
वेतनमान (Salary Detail)
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 94,430 – 18,420/- वेतनमान दिया जायेगा ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारंभ : 21-03-2023
- अंतिम तिथि : 10-04-2023
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड रंगीन
- पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
चयन प्रक्रिया
इस Govt Job में साक्षात्कार ,मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा ।