SSC GD Constable Recruitment Notification 2021 Update: एसएससी ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर 25000 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार आज (17 जुलाई) से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10वीं पास और 18-23 वर्ष के बीच आयु के युवा इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। ये भर्तियां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के लिए निकली हैं।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार https://ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है।
पहले 25 मार्च 2021 से शुरू होनी थी आवेदन प्रक्रिया:
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 25 मार्च 2021 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। एसएससी ने बाद में बताया था कि इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। इसके बाद एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया।
पिछली बार सीएपीएफ में कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी किए गए नोटफिकेशन में 55000 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया था।
PDF download