
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव अंतर्गत नवीन स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय कोण्डागांव हेतु निम्नांकित पदों पर 01 वर्ष की संविदा नियुक्ति हेतु दिनांक 10.08.2023 की संध्या 5.00 बजे तक रजिस्ट्री / स्पीड पोस्ट द्वारा अथवा स्वयं की उपस्थिति के माध्यम से अर्हता प्राप्त छत्तीसगढ़ के मूल निवासी / स्थानीय निवासी से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं
Advertisements
कुल पद | 03 पद |
आवेदन शुल्क
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक होनी चाहिए ।
शैक्षणिक योग्यता
कार्यालय सहायक
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र ।
- मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट / न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
- कम्प्यूटर में हिन्दी टाईपिंग की गति 5000 Key depression / घंटा होनी चाहिए। (गति / कम्प्यूटर ज्ञान के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।)
रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एण्ट्री आपरेटर –
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र ।
- मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट / न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
- कम्प्यूटर में हिन्दी टाईपिंग की गति 5000 Key depression / घंटा होनी चाहिए। (गति / कम्प्यूटर ज्ञान के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।)
- उत्कृष्ट मौखिक एवं लिखित संचार कौशल ।
भृत्य –
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड से कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र / अंकसूची ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारंभ : 19-07-2023
- अंतिम तिथि : 10-08-2023
आवेदन प्रक्रिया
- पूर्णतः भरे पत्र दिनांक 10.08.2023 तक बंद लिफाफे में
- जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद कार्यालय जिला विधिक सहायक, रिसेप्सनिस्ट सह-डाटा एण्ट्री आपरेटर, भृत्य लिखा हो ।
- कार्यालय सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, पिन 494226 के पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट / स्पीड पोस्ट / व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर अंतिम तिथि के पूर्व तक जमा किया जावेगा।