VISION TIMES : आलोक श्रोती बने बेमेतरा जिला भाजयुमो के प्रभारी…

-युवा राजनीति में चर्चित नाम
राजनांदगांव, 01 जनवरी। भाजयुमो पूर्व जिला महामंत्री आलोक श्रोती को प्रदेश नेतृत्व ने बेमेतरा भाजयुमो का प्रभारी नियुक्त किया है। आलोक युवा राजनीति में चर्चित नाम है। वह काफी अरसे तक भाजयुमो की सांगठनिक गतिविधियों को मजबूती देने के लिए जोर लगाते रहे हैं। वह 9 साल तक राजनांदगांव शहर भाजयुमो के अध्यक्ष रहे। जिला भाजयुमो में वह महामंत्री रहते हुए युवाओं को एकजुट करने के लिए आगे रहे।

Advertisements

उनकी शैली से युवाओं ने भाजयुमो का रूख किया। नतीजतन उनके कार्यकाल में शहर में युवाओं ने बड़ी तादाद में भाजयुमो की सदस्यता भी ग्रहण की। इसके अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े मिशन में भी आलोक की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भूमिका रही है। खासतौर पर रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करना और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए वह हमेशा आगे रहे। स्वास्थ्यगत विषयों पर एक मिशन बनाकर आलोक ने अपनी एक टीम को तैयार किया है। आपातकालीन अवसर पर यही टीम चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराने में मदद करती रही है।

इधर बेमेतरा भाजयुमो प्रभारी बनाए जाने को लेकर संगठन में हर्ष व्याप्त है। उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर जिलेभर केभाजयुमो पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने बधाई दी। प्रमुख रूप से प्रदेश भाजयुमो विशेष आमंत्रित सदस्य कमलेश सूर्यवंशी,नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु , जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर,गोलू गुप्ता,सुमित भाटिया,प्रिंस कक्कड़ डिकेश साहू,प्रशांत कोडापे,विवेक शर्मा,आशीष द्विवेद, देवा झा, गोविंद देवांगन,नोमेश वर्मा ,ज्ञानेश गुप्ता, जय शर्मा,आशीष डोंगरे ,आयस सिंह बोनी, प्रवीण मंडावी, पिंटू वर्मा, अमनदीप भाटिया, शिवम यादव, उज्जवल कसेर, नीरज यादव ,अखिलेश गढेवाल,सुमित अजमानी, अरुणेश झा के अलावा अन्य कार्यकर्ताओ ने बधाई प्रेषित की।